बीजेपी की प्रचंड जीत पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के सदस्यों ने थाईलैंड में जश्न मनाया

389

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के सदस्यों ने थाईलैंड में जश्न मनाया। ओएफबीजेपी के सदस्यों का कहना है कि देश की उन्नति के लिए बीजेपी सरकार का होना जरूरी था। देश के लोगों ने भारत के विकास के लिए ही मोदी को भारी बहुमत से चुना।

Advertisement

इस दौरान थाईलैंड के ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष करण सिंह एवं कोर कमेटी के मेंबर पवन मिश्रा, विकास काबरा, दिनेश अगस्कर, नीरज जैन व अन्य विशिष्ट अतिथिगण व भाजपा समर्थक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की।

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी जल्द थाईलैंड आएंगे। ओएफबीजेपी के हजारों की संख्या में सदस्य उनका अभिवादन करने की आस लगाए बैठे हैं।