आज दिन में पादरी बाजार के पास का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बांके बिहारी नाम का व्यक्ति पादरी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते दिख रहा था।
Advertisement
वीडियो में वो कह रहा था कि चौकी इंचार्ज ने उसका सब्जी एक ठेला, तराजू आदि नाले में गिरा दिया और उसकी पिटाई भी की।
इस मुद्दे पर जब गोरखपुर लाइव ने पादरी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज विंध्याचल शुक्ला से बातचीत की तो उनका कहना था कि ये आरोप सरासर गलत है।
उन्होंने बताया कि सब्जी वाले के ठेले पर भीड़ लगी थी हमने वहां पहुँच कर बस वहां से भीड़ हटवाई और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को कहा साथ ही सब्जी वाले को इतना ही कहा कि ठेले पर भीड़ ना लगे इस चीज का ध्यान रखो। परन्तु सब्जी वाले ने आरोप क्यों लगाया ये मुझे नहीं पता।
चौकी इंचार्ज ने कहा हम लोग खुद दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। भला हम क्यों किसी का नुकसान करेंगे। उन्होने हमारे चैनल के माध्यम से अपील की कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहे अतिआवश्यक हो तो ही बाहर निकले वो भी सावधानी और फेस मास्क के साथ।