बाबा शक्ति सिंह स्मारक के आयोजकों ने गुरु शिष्य को किया सम्मानित
गोरखपुर। स्थानीय जूनियर हाईस्कूल गगहा के प्रांगण में शनिवार को दिन में करीब बारह बजे भारतीय किक्रेट जगत का नया सनसनी यशस्वी जायसवाल अपने गुरु ज्वाला सिंह के साथ पहुंचा.उस समय वालीबॉल का मैच दो टीमों के बीच चल रहा था . जैसे ही परिसर में पहुंचे तो मैदान पर बैठे दर्शकों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि पूर्वांचल का यह नया सितारा गगहा के वालीबॉल प्रतियोगिता में हमारे बीच होगा , दर्शकों ने गुरु शिष्य का तालियों से स्वागत किया. गुरु शिष्य को पहुंचते ही दोनों टीमों के बीच चल रहा मैच समाप्ति की ओर था ,मैच खत्म होने के बाद प्रतियोगिता में कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सिंह बबलू व आयोजन सचिव सुधीर सिंह ने गुरु ज्वाला सिंह व शिष्य यशस्वी जायसवाल को मोमेन्टम व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
साथ ही प्रतियोगिता का दुसरे मैच का शुभारंभ ज्वाला सिंह व यशस्वी जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया ,इस दौरान पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि भविष्य का उदीयमान सितारा अपने गुरु के साथ गगहा हम लोगों के बीच आयेगा, वहीं क्षेत्र के युवा क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने आयडियल को अपने बीच पाकर फूले नहीं समा रहे थे साथ ही उनके संघर्षों के बारे में जानकारी लेने के उतावले थे ज्यादातर अपने युवा आइकान किक्रेट सितारे यशस्वी जायसवाल से फोटो सेशन लेने की होड़ मची थी।
वहीं कुछ क्षेत्र के युवा क्रिकेट खिलाड़ी गुरु ज्वाला सिंह से ट्रेनिंग लेने के लिए उनसे बातचीत करते हुए यहां के युवाओं को कोचिंग देने की मांग कर रहे थे कि आपके सानिध्य में हम लोग अपने क्षेत्र के साथ भारत का नाम रोशन कर सकूं जैसा इस समय आप का शिष्य यशस्वी जायसवाल कर रहा,इस पर ज्वाला सिंह ने कहा कि इस फिल्ड में आप लोगों को काफी परिश्रम करना होगा मैं पूरी कोशिश करुंगा कि आप लोगों को कोचिंग दे सकूं।