43 चिकित्सा इकाइयों पर सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन, चार हजार गर्भवतियों की हुयी जांच

346

गोरखपुर। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले की 43 चिकित्सा इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान (पीएमएसएमए) का सोमवार को आयोजन किया गया।

Advertisement

इस दौरान गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान 120 उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गयीं जिनकी आशा कार्यकर्ता के जरिये खासतौर से निगरानी की जाएगी।

जिले में कुल 4000 गर्भवतियों ने चिकित्सा इकाईयों पर प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर हुये आयोजन में प्रतिभाग किया तो जिले के सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी संबंधित क्षेत्र के आयोजनों में हिस्सा लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नौ सितम्बर 2016 से इस अभियान की शुरूआत की गयी थी।

अक्टूबर 2020 तक कुल 52481 गर्भवतियों को अभियान के दौरान निःशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की गयी।