देश में जगह जगह चीन का विरोध, शी जिनपिंग का पुतला फूंका
गोरखपुर। चीन की धोखेबाजी और उनके सैनिकों के विश्वासघात के खिलाफ देश में जगह-जगह लोग। विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में भी कई स्थानों पर लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
महराजगंज में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। लोगों ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सरकार से मांग की कि बातचीत से मामले का हल नहीं निकले तो जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर सैन्य कार्रवाई हुई थी, उसी तर्ज पर चीन में घुसकर कार्रवाई की जाए।
हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय के नेतृत्व में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रेम जायसवाल, राजू गुप्ता, प्रेम सिंह, धर्मेन्द्र, राजकुमार नायक, सुनील जायसवाल, मनोज मद्धेशिया सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोनौली सीमा पर रामजानकी मंदिर के सामने जुटे।