मोहद्दीपुर के रियाज़ हड्डी हॉस्पिटल पर कार्यवाई, ऑपरेशन थिएटर सील ओपीडी पर रोक
गोरखपुर। आज 22 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम शहर में अस्पतालों की जांच करने निकली। टीम ने जब रियाज़ आर्थोपेडिक हास्पिटल मोहद्दीपुर का निरीक्षण किया तो वहाँ भारी अनियमितता की मिली।
यहां न तो अस्पताल में कोविड हेल्पडेस्क था न ही हास्पिटल के दरवाजे पर सैनेटाइजर व स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। जबकि सरकारी निर्देशानुसार ये जरूरी है।
वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। वार्ड में मरीजों और उनके अटेंडेंट की संख्या बहुत ज्यादा थी। आइसोलेशन वार्ड मानक के अनुरूप नहीं था और 2nd the फ्लोर पर बनाया गया था। टीम ने पाया कि अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन अत्यंत खराब था।