रियल एस्टेट की कम्पनी खोल कर लोगों को लगा दिया 59 करोड़ का चूना, आप भी रहें सावधान

1201

राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी खोलकर 59 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सूबे की राजधानी में इतने बड़े फर्जीवाड़े से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Advertisement

पुलिस ने कंपनी से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छह लोग फरार बताए गए हैं। ठग पांच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा जमा करवाकर ठगी को अंजाम दिया करते थे।

इनका धंधा सुलतानपुर व रायबरेली से लेकर गुजरात के सूरत तक फैला हुआ है तथा दुबई तक नेटवर्क है।

दरअसल, गोसाईगंज के सदरपुर करोरा सकटू का पुरवा गांव के पास का है।

यहां के निवासी हरिओम यादव ने गांव के पास अपनी जमीन पर अलास्का रियल स्टेट कंपनी का कार्यालय खोला।

पुलिस के अनुसार, हरिओम कंपनी का एमडी बना। कार्यालय में लोगों से पांच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा जमा करने का ऑफर दिया गया।