Home न्यूज़ गोरखपुर में भी खुलेगा नेशनल स्कूल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, छात्र सीखेंगे अभिनय...

गोरखपुर में भी खुलेगा नेशनल स्कूल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, छात्र सीखेंगे अभिनय के गुर

नई दिल्ली की तरह ही गोरखपुर में भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा खुलेगा। इसका खाका तैयार कराया जा रहा है। सांसद रवि किशन का कहना है कि 20 सीटों वाले स्कूल खोलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने के बाद ड्रामा स्कूल खोलने की दूसरी औपचारिकता पूरी की जाएगी।

नई दिल्ली और पुणे में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की पढ़ाई होती थी। अब पुणे स्थित ड्रामा स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है। अब सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा खुलवाने की पहल की है। सांसद का कहना है कि यूपी, बिहार और झारखंड में बड़ी प्रतिभाएं हैं।

अब इन्हें मंच देने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही ऑडिटोरियम का निर्माण करा रहे हैं। इसके जरिए थियेटर आर्टिस्ट को मंच देने की तैयारी है। स्कूल खुलने के बाद फिल्म व नाट्य जगत के बड़े कलाकार गोरखपुर आएंगे। जो विद्यार्थी पढ़ेंगे, वे ऊंचाइयां छुएंगे। रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

Exit mobile version