गोरखपुर। कोरोना महामारी के बाद शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से बंद हुई एम्स की ओपीडी अब नए नियमों के साथ 20 जुलाई से शुरू होगी। मरीजों को एम्स में आने की जरूरत नहीं होगी।
Advertisement
टेली मेडिसिन के जरिए मरीज देखे जाएंगे। इसके लिए मरीजों को पहले से ही टेलीफोन पर ही अपॉइंटमेंट लेने होंगे।
डॉक्टरों को अगर जरूरत होगी, तो मरीजों को एम्स में बुलाया जाएगा। एम्स में आने से पहले मरीजों को अपॉइंटमेंट की पर्ची, फोटो लाना अनिवार्य होगा।
इसके बाद ही एम्स में इंट्री मिलेगी। एम्स परिसर में किसी भी प्रकार के कार्ड और अपॉइंटमेंट नहीं दिए जाएंगे। यह जानकारी एम्स के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ हरिश्चदं जोशी ने दी है।
बताया कि नए और पुराने सभी मरीजों को टेलीफोन के जरिए ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। अपॉइंटमेंट के दौरान मरीज समय और तिथि याद रखते हुए उससे एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक फोन पर तैयार रहें। डॉक्टर अपॉइंटमेंट के समय फोन पर ही संपर्क करेंगे।
इन नंबरों पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
टेली मेडिसिन के दौरान अगर डॉक्टरों को जरूरत होगी कि मरीज को एम्स में बुलाया जाना जरूरी है, तो वह उसके लिए समय देंगे।
उसी समय पर एम्स में आना होगा। आने के दौरान अपॉइंटमेंट की पर्ची लाना अनिवार्य होगा। आवश्यकता होने पर मरीज के रिश्तेदार या एक परिजन केवल आ सकते हैं।
मरीज और उनके परिजनों की फोटो प्रमाणित कराकर लानी होगी तभी एम्स परिसर में इंट्री मिलेगी। अपॉइंटमेंट के एक घंटे पहले ओपीडी में आना अनिवार्य होगा।
प्रवेश के दौरान फ्लू की जांच होगी। अगर रिश्तेदार या परिजन किसी को बुखार होता है, तो उसे एम्स परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एम्स प्रशासन ने टेलीमेडिसिन के लिए दो नंबर जारी किए हैं। इन्हीं नंबरों पर 0551-2205501, 0551-2205585 लोग अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं।