गोरखपुर नगर के 78 में से 14 प्राथमिक विद्यालय ही गुणवत्ता में पास

528

गोरखपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच में सिर्फ पांच विद्यालय ही खरे उतरे हैं। वहीं 14 विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब मिली है। करीब 59 विद्यालयों को ध्यान देने योग्य श्रेणी में डाला गया है। इनमें गुणवत्ता संवर्धन के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित कराई जाएंगी ताकि बच्चों के सीखने की क्षमता को और विकसित किया जा सके। जांच की पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

Advertisement

नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने लोक लेखा समिति की बैठक में नगर क्षेत्र की प्राइमरी शिक्षा के बदहाली पर सवाल उठाया था। उसके बाद से ही शासन की ओर से जांच की जा रही है। डायट प्राचार्य की अगुवाई में प्रवक्ताओं की टीम ने बीते दिनों नगर क्षेत्र के 78 विद्यालयों का निरीक्षण किया।

सभी प्रवक्ता कक्षाओं में गए और विद्यार्थियों से सवाल पूछे। कक्षा (5-8) में पढ़ने वाले कई विद्यालयों के बच्चों के ज्ञान का स्तर बेहद निराशाजनक रहा है। विभाग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यालयों को मॉडल के तौर पर इन विद्यालयों के सामने पेश किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है।