प्रदेश में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल से शुरू हो जाएगा। प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के बीएड कोर्स (सेशन 2021-23) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए आवेदन कल से किए जा सकेंगे।
Advertisement
यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है। प्रवेश परीक्षा 19 मई 2021 को ऑफलाइन होगी।
– बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है।
– विलंब शुल्क के साथ छात्र ऑनलाइन आवेदन 16 से 22 मार्च तक कर सकेंगे।
– प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी।
– छात्र अपने प्रवेश पत्र 10 मई से डाउनलोड कर सकेंगे।
– प्रवेश परीक्षा के परिणाम 20 से 25 जून के बीच घोषित होंगे।
आवेदन फीस
– उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं ओबीसी वर्गों एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए – 1500 रुपये
– यूपी के एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए – 750 रुपये
विलंब शुल्क
– जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के लिए – 1000 रुपये
– यूपी के एससी एवं एसटी उम्मीदवारो के लिए – 500 रुपये
योग्यता
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
– बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। शासन ने बीएड का नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की है।
शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।