मुम्बई से सीधे घर पहुचे दो प्रवासियों में से एक की तबियत बिगड़ी, गांव में खलबली
महराजगज जिले के पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां शुक्ल में शनिवार को बाम्बे से गाड़ी बुक कर गांव लौटे दो व्यक्तियों में से एक की तबियत अचानक बिगड़ गयी । जिसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दिया ।
Advertisement
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पनियरा दिलीप कुमार शुक्ला व डॉ अधिदेव कश्यप मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और दोनों व्यक्तियों को जांच हेतु महराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया गया । जिससे गांव में हड़कम्म मच गया और रिपोर्ट को लेकर लोग सहमे हुए हैं ।
इस सम्बंध में प्रभारी डॉ श्री कश्यप ने बताया कि व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो दिख रहे हैं । लेकिन जब तक जांच रिपोर्ट ना आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता ।