मामूली से विवाद पर पूरा कान ही दांत से काट कर कर दिया अलग
महराजगज। जिले के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सियरहीभार निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी जियाउल्ला का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया है।
वहीं लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी जियाउल्ला ने अपने दिए तहरीर में बताया है कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने ईद त्यौहार मनाने के लिए मुझसे 2500 रूपए ले लिया। जब इस बात की जानकारी उसके पति को हुई तो पति नाराज हो गया और वह मेरी बहन के मोबाइल पर फोन करके गालियां देने लगा।
इस पर मेरी बहन व भांजा उसके घर गये और गाली देने का कारण पूछा। दरवाजे पर देखते ही वह व्यक्ति आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर बहन व भांजा दोनों को मारने लगा।