बाल दिवस के अवसर पर गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एन ई रेलवे के पूर्व मुख्य परिचालन प्रबंधक सेवानिवृत्त रणविजय सिंह मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। वार्षिकोत्सव का थीम ‘खुशियों के रंग’ रहा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपने हुनर से वहां मौजूद लोगों और अथितियों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। स्वागत गीत, गणेश वंदना, कव्वाली, बाल नृत्य, शिव तांडव सहित तमाम प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देश के लिए शहीद सैनिकों को नमन किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि रणविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षाशास्त्री ही आदर्श शिक्षा की व्यवस्था करता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अनिता अग्रवाल, डॉ. राजशरण शाही को स्कूल के डायरेक्टर रामेश्वर सिंह और शैलजा सिंह द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्कूल के इस वार्षिकोत्सव में स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और उनके अभिवावक मौजूद रहे।