15 अगस्त को नहाने के दौरान बलिया नाला में डूबा लड़का 3 दिन बाद मिला

345

महराजगंज। 15 अगस्त को शहर के बलिया नाला में नहाने के दौरान डूबे 10 वर्षीय मासूम की लाश आज तीन दिन के बाद बरामद हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

मालूम हो कि शहर के पड़री वार्ड निवासी सलीम का 10 वर्षीय बेटा समीर 15 अगस्त दोपहर बाद लगभग तीन बजे बलिया नाला में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था उसी दौरान वह डूब गया।

देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढना शुरू किए फिर जिन बच्चों के साथ वह घर से निकला था उनसे पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि वह भी बलिया नाला में नहाने गया था।

कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को समीर को ढूंढने के लिए बलिया नाला में सर्च अभियान चला।

गोताखोर व तैराक बलिया नाला में बच्चे की तलाश में कई बार गोता लगाए। लेकिन लाश नहीं मिली। सोमवार को भी तलाश शुरू हुई। जिस स्थान पर समीर डूबा था। वहीं लाश बरामद हुई।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बलिया नाला में डूबे समीर की लाश को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।