बुढ़वा मंगल आज, बाबा गोरखनाथ को चढ़ रही आस्था की खिचड़ी
बुढ़वा मंगल (मकर संक्रांति के बाद पड़ने वाले दूसरे मंगलवार) के अवसर पर श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ा रहे हैं और मंगल कामना कर रहे हैं। खिचड़ी चढ़ाने की आनुष्ठानिक प्रक्रिया संपन्न करने बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे मेले का लुत्फ भी उठा रहे हैं।
भाेर से ही लग गई थी लाइन
ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। उसके पहले से ही मंदिर के गेट पर दूर-दराज से आए श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर खड़े थे। कपाट खुलते ही बाबा गोरखनाथ, हर-हर महादेव, मां गंगा और गो-माता के जयघोष से मन्दिर परिसर गूंज उठा। उसके बाद क्रम से खिचड़ी चढ़ाने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अनवरत जारी है।