संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में लगी आग से वृद्ध की जलकर मौत, परिवार का गंभीर आरोप

355

महराजगंज। नौतनवा क्षेत्र के चकदह टोला बेलहिया में गुरुवार की रात एक झोपड़ी में रहस्यमय परिस्थिति में आग लग गई।

Advertisement

इस घटना में झोपड़ी के अंदर सो रहे 72 वर्षीय वृद्ध जोखन की जलने से मौत हो गई। सूचना पर डायल-112 व खोरिया पुलिस चौकी इंचार्ज इम्तियाज अली मौके पर पहुंचे।

इस घटना को लेकर मृतक जोखन के घरवालों ने अपने पट्टीदार के ही एक महिला पर आरोप लगाया है।

बुजुर्ग जोखन अकेले गाँव से बहार अपने ही जोपड़ी में रहता था। उसका परिवार गाँव वाले घर पर रहते हैं ।

उसका खाना पीना उसके लड़के लेकर आते थे, खाकर-पीकर झोपड़ी में सोता था।

गुरुवार की रात वह झोपड़ी में सोया था। इसी दौरान झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग पकड ली। देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।

जोखन झोपड़ी के अंदर आग से घिर गया। जलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। झोपड़ी में आग देख लोगों ने शोर मचाया।

आग बुझाने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। इसी दौरान किसी ने डायल-112 पर फोन कर घटना की सूचना दे दी। थोड़ी देर में पीआरवी की गाड़ी पहुंच गई।

घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मृतक जोखन के बड़े पुत्र राजेंद्र का कहना है की प्रतिदिन की ही भाँति मैं खाना देकर जैसे ही गाँव में पहुँचा तो मैंने देखा की मेरे पिता जी की झोपड़ी की तरफ से आग दिख रही है।

यह देख कर मैं घबरा गया। तभी एक लड़का दौड़ते हुए मेरे पास आया और उसने बताया कि आप के पिता जी की झोपड़ी में आग लग गई है और वो बहुत बुरी तरह जल रही है।

हम लोगों ने आग बुझाने की बहोत कोशिश की मगर आग से पिता जी को बचा नही पाये।

तहरीर देकर राजेन्द्र ने अपने ही पट्टीदार पर आरोप लगाते हुए कहा की आग की लपटों के उजाले से लालती पत्नी श्री राम, श्री राम पुत्र बाल किशुन, राहुल पुत्र श्री राम, व्यास मुनी पुत्र हरिराम को हम लोगों ने झोपड़ी के पीछे से भागते हुए देखा ।

सूचना मिलते ही ASP महराजगंज निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान, थानाध्यक्ष नौतनवा राम चन्द्र राम, खोरिया चौकी इंचार्ज इम्तियाज अली मौके पर पहुंचे ।

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम चाँच-पड़ताल कर रहे हैं । उचित कार्यवाही की जाएगी।