चांद देख अर्घ्य देकर करवा चौथ व्रत किया पूरा

370

गोरखपुर। क्षेत्र के महराजगंज, रामपुर गोपालपुर,सियारामपुर, परमेश्वरपुर,देवीपुर समेत तमाम ग्राम सभाओं में बुधवार को करवा चौथ पर्व का समापन सुहागिन औरतों ने चाँद देखकर अर्घ देकर किया और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।

Advertisement

करवा चौथ सुहागिन स्त्रियों का व्रत है इस दिन नीरा जल व्रत औरते रखती है और रात में चांद देखने के बाद अर्घ देकर पति का चेहरा चलनी में देखकर व्रत पूरा करती है मान्यता के अनुसार बिभिन्न तरह के पकवान बनाये जाते है और फल फूल के साथ गणेश गौरी का पूजन कर स्त्रिया करवा चौथ कथा का श्रवण कर चांद देखती है और व्रत पूरा करती है।

जिस सुहागिन स्त्रियों के पति बाहर रहते है वे लोग पति का चेहरा देखकर व्रत पूरा करती है।रामपुर गोपालपुर निवासी शालिनी गुप्ता बताती है की इस व्रत का हमे बेसब्री से इंतजार रहता है।

मैं पिछले पांच वर्षों से व्रत रहती हू।हम नीरा जल व्रत रखकर रात को चांद देखकर अर्घ देकर पति के सलामती और लंबी उम्र की कामना करते है।

रिपोर्ट: संजय गुप्ता