गोरखपुर में हो सकेंगे अब रणजी मैच, हाई लेवल अपग्रेड हुआ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड
गोरखपुर। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर भी अब नेशनल लेवल के क्रिकेट मैच हो सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी व एनइआर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मीना त्रिपाठी ने रविवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर बने आधुनिक पवेलियन का उद्घाटन किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि इस पवेलियन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो प्लेयर्स गैलरी, वीआइपी गैलरी, डायनिंग हाल, अम्पायर कक्ष, मैनेजर कक्ष, यूटीलिटी कक्ष के साथ ही 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
पवेलियन का निर्माण होने से यहां नेशनल लेवल के मैच भी कराये जा सकते हैं। निर्धारित समय में भीतर निर्माण कार्य पूरा करने वाले अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।