गोरखपुर में हो सकेंगे अब रणजी मैच, हाई लेवल अपग्रेड हुआ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड

683

गोरखपुर। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर भी अब नेशनल लेवल के क्रिकेट मैच हो सकेंगे। पूर्वोत्‍तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी व एनइआर महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्ष मीना त्रिपाठी ने रविवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर बने आधुनिक पवेलियन का उद्घाटन किया।

Advertisement

महाप्रबंधक ने कहा कि इस पवेलियन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो प्लेयर्स गैलरी, वीआइपी गैलरी, डायनिंग हाल, अम्पायर कक्ष, मैनेजर कक्ष, यूटीलिटी कक्ष के साथ ही 500 दर्शकों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

पवेलियन का निर्माण होने से यहां नेशनल लेवल के मैच भी कराये जा सकते हैं। निर्धारित समय में भीतर निर्माण कार्य पूरा करने वाले अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

प्रमुख चीफ इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये महत्वपूर्ण है। मुख्यालय स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड अब राष्ट्रीय स्तर का हो गया।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव/नरसा एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक अमित अग्रवाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्तव, पीसीसीएम एसके प्रसाद अध्यक्ष/नरसा योगेश मोहन मौजूद रहे।