कोरोना के अब नए लक्षण सामने आ रहे हैं, जानिए क्या हैं नए लक्षण

416

कोराेना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में तमाम स्टडी की जा रही हैं. अभी तक कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस खांसी जुकाम के लक्षणों के साथ फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर हमला करता है. लेकिन अब नये अध्ययनों में चौंकाने वाला सच सामने आया है. एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने एक समाचार चैनल से खास बातचीत में इसके बारे में बताया.

Advertisement

डॉ गुलेरिया ने कहा कि हालिया स्टडी में सामने आया है कि कोरोना के हर पांच में से एक मामले में दिल को नुकसान पहुंचाने के संकेत दिखे हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस फेफड़ों पर ही नहीं दिल पर भी अटैक करता है.

डॉ गुलेरिया ने कहा कि तमाम देशों से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे वायरस के अलग-अलग प्रभाव के बारे में पता चलता है.

आम मरीजों की पहले ये निमोनिया जैसी हालत करता है. मरीज में खांसी-जुकाम के लक्षणों के साथ ऑक्सीजन की कमी होती है. लेकिन 30 प्रतिशत मरीजों में ये मायोकार्डिटिस (Myocarditis) के लक्षण भी देता है. इससे हार्ट की मांसपेशि‍यों और उसके इलेक्ट्रि‍कल सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है. इससे हृदय गति पर असर पड़ता है. हार्ट की फंक्शनिंग पर असर पड़ने से कई बार पंपिंग एकदम कम हो जाती है, इससे पता ही नहीं चल पाता और कई मामलों में मरीज की अचानक मौत हो जाती है.