गोरखपुर में अब सभी डिलीवरी ब्वॉय स्क्रीनिंग के बाद ही करेंगे डिलीवरी

483

दिल्ली में एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिले में होम डिलीवरी में लगे लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सामान लेकर भेजा जाएगा। आज से स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।

Advertisement

हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि डिलीवरी के काम में लगे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट होने चाहिए, वरना वह कभी भी डिलीवरी ब्वॉय से कोरोन कैरियर बन सकते हैं। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रोजमर्रा के सामानों की होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है।

जिले में इसकी मदद से हर काम बेहतर हो रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। सब्जी, दवा हो या फिर जरूरत का अन्य सामान, सभी घरों में आसानी से पहुंच रहा है। इसी बीच दिल्ली में पिज्जा ब्वॉय में कोरोना पॉजीटिव होने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यहां होम डिलीवरी में लगे लोग कितने सुरक्षित हैं।

ये सवाल लोगों के मन में उठना लाजिमी है वहीं जिला प्रशासन भी इसे लेकर तत्काल सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से अब ऐसी व्यवस्था की गई है कि घरों तक जाने वाले डिलीवरी ब्वॉय के स्वास्थ्य की पहले जांच हो, फिर वह लोगों के घरों में सामान पहुंचाए।