बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर पूर्वांचल के सभी जिलों की कोरोना जांच का जिम्मा है। इसकी वजह से जांच की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई हैं।
Advertisement
इस समस्या को दूर करने के लिए जांच क्षमता 1000 की जा रही है। इसके लिए कोबास मशीन लगवायी जा रही है।
मशीन का ऑर्डर हो चुका है। यह जल्द कॉलेज को मिल जाएगी। यह बातें शनिवार को गोरखपुर में कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 78 हजार बेड तैयार हो चुके हैं। अगले सात दिन में एक लाख बेड करने का लक्ष्य है। अभी प्रदेश में करीब 9 हजार जांचें रोज हो रही हैं, इसे एक हफ्ते में जांच 10 हजार पार करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि हर जिले को ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। 55 मशीनों का ऑर्डर दिया गया है जिसमें से 11 मिल चुकी हैं। ट्रूनेट मशीन से पॉजिटिव और निगेटिव का पता चल जाएगा। इसके बाद इमरजेंसी जांच में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में 28 लैब में जांच हो रही है। जबकि कोरोना की शुरुआत में महज तीन जगहों पर ही जांच हो रही थी।
इस मौके पर उनके साथ सांसद रवि किशन शुक्ल, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सीमएओ डॉ. श्रीकांत तिवारी मौजूद रहे।