नहीं, जिन लोगों के घर के बाहर बोर्ड चस्पा है वह कोरोना के मरीज या संदिग्ध नहीं है

380

गोरखपुर। गोरखपुर में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि एक घर के सामने गोरखपुर जिला प्रशासन ने एक बोर्ड चस्पा किया है जिस पर लिखा है कि कोविड-19 डू नॉट विजिट।

Advertisement

शहर में इस बात को लेकर अफवाह फैल रही है कि यह लोग कोरोना से पीड़ित हैं इसलिए सरकार ने यहां जाने से मना किया है।

जबकि इस बारे में गोरखपुर जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि जिनके घर भी इस तरह के बोर्ड चस्पा किए गए हैं, वे न तो कोविड-19 यानी कोरोनावायरस के मरीज हैं ना ही कोरोना के संदिग्ध हैं।

यह सिर्फ एहतियात के लिए है। जिन लोगों के भी घर ऐसे बोर्ड चस्पा किए गए हैं उन लोगों ने हाल ही में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों या शहरों की यात्रा की थी इसलिए एहतियातन गोरखपुर प्रशासन ने इन्हें होम क्वारंटाइन यानी घर में रहने को कहा है इसलिए इस तरह के बोर्ड चस्पा किया है।