गोरखपुर में अब बांस बल्ली पर नहीं दिखाई देंगे बिजली के तार, सांसद रवि किशन ने सीएम को कहा धन्यवाद

718

गोरखपुर। गोरखपुर में अब बिजली के तार बांस बल्ली पर नहीं दिखाई देंगे।इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हुई जन प्रतिनिधियों की बैठक में सांसद रवि किशन और भाजपा संगठन द्वारा की गई माँग को तुरंत पूरा करते हुए 11करोड की राशि स्वीकृत की है।

Advertisement

सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशि स्वीकृत हो जाने से गोरखपुर की बहुत बड़ी और गंभीर समस्या बांस बल्ली पर लटके बिजली के तार से शहर वासियों को निजात मिलेगी।

धीरे धीरे यह एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी थी।आए दिन बिजली के तार के संपर्क में आने से घटनाये होती रहती है।अब इस पर कार्य होने के बाद विराम लगेगा।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में मेरे और पार्टी संगठन के लोगों की माँग को मुख्यमंत्री ने तुरंत पूरा कतरे हुए विकास के नए किर्तिमान स्थापित कर रहे गोरखपुर की एक बड़ी समस्या का निराकरण किया है।

मैंने गोरखपुर के विकास के लिए जब भी कोई माँग मुख्यमंत्र से की है उन्होंने हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है।मै अपनी और गोरखपुर की देवतुल्य जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी को बधाई देता हूँ। पार्टी संगठन के लोगों ने भी मुख्यमन्त्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी पीआरओ पवन दुबे ने दी।