NH29 पर दो ट्रकों में हुई भिड़ंत..

536

NH 29 पर गगहा थाना अंतर्गत मझगांवा सेनुवापार पेट्रोल पंप के पास रात लगभग 12:00 बजे बालू लदे ट्रक आमने सामने भिड़ गए हादसा इतना जबरदस्त था कि ओवरलोड बालू लदा ट्रक मौके पर ही पलट गया।

Advertisement

जिसका नंबर यूपी 53 सि0टी0 7650 है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस ने बालू लदे ट्रक के ड्राइवर और खलासी को जख्मी हालत में उपचार के लिए भेजा वहीं दूसरा ट्रक जिसका नंबर यूपी 53 डी0टी0 8281 का ड्राइवर व खलासी फरार हो गए।