नया भविष्य बनाने का नया संकल्प: विजयादशमी पर पीएम मोदी ने 7 नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित कीं

443

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विजयादशमी के शुभ अवसर पर देश को रक्षा क्षेत्र में 7 नई कंपनियां समर्पित कीं।

Advertisement

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित थे। रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

इन नई कंपनियों में भारती सुरक्षाबलों के लिए पिस्टल से लेकर प्लेन तक का निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कंपनियों के लिए 65 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर की भी दी और कहा कि जो कुछ नाय करना चाहते हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा।