इंदौर लिट् चौक फेस्टिवल में पहुंचे गोरखपुर के गिरिजांश, कहा शानदार है स्ट्रीट लाइब्रेरी कांसेप्ट यहां भी जल्द खुलेगा

398

गोरखपुर। अपने नए स्टार्टअप बस्ता पैक एडवेंचर की वजह से इंटरनेट पर खासे चर्चित गोरखपुर के गिरिजांश गोपालन ने इंदौर में आयोजित लिट चौक फेस्टिवल में हिस्सा लिया। गिरिजांश ने बस्ता पैक के बाद अब स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरुआत की है।

Advertisement

लखनऊ के मशहूर दास्तानगोई हिमांशु बाजपेई के साथ स्ट्रीट लाइब्रेरी को लेकर विस्तृत बातचीत की है।

बता दे कि गिरिजांश गोपालन और उनकी टीम उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरुआत कर रही है।

गिरिजांश गोपालन ने गोरखपुर लाइव से स्ट्रीट लाइब्रेरी को लेकर बातचीत में कहा कि स्ट्रीट लाइब्रेरी के जरिए उत्तराखंड के दूर दराज गांवों के छात्रों को फ्री में कॉम्पटीशन की बुक मिल पाएगी।

वहीं देश समेत विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी भारतीय इतिहास समेत अन्य नॉवेल किताब पढ़ने को मिलेगी।

गिरिजांश ने आगे कहा कि स्ट्रीट लाइब्रेरी से कोई भी व्यक्ति किताब निकालकर पढ़ सकता है। लेकिन किताब लेकर जाने के लिए give and take का फॉर्मूला लागू होगा। सीधे शब्दों में कहे तो एक किताब रखकर एक किताब लेकर जाना।