गोरखपुर। अपने नए स्टार्टअप बस्ता पैक एडवेंचर की वजह से इंटरनेट पर खासे चर्चित गोरखपुर के गिरिजांश गोपालन ने इंदौर में आयोजित लिट चौक फेस्टिवल में हिस्सा लिया। गिरिजांश ने बस्ता पैक के बाद अब स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरुआत की है।
Advertisement
लखनऊ के मशहूर दास्तानगोई हिमांशु बाजपेई के साथ स्ट्रीट लाइब्रेरी को लेकर विस्तृत बातचीत की है।
बता दे कि गिरिजांश गोपालन और उनकी टीम उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरुआत कर रही है।
गिरिजांश गोपालन ने गोरखपुर लाइव से स्ट्रीट लाइब्रेरी को लेकर बातचीत में कहा कि स्ट्रीट लाइब्रेरी के जरिए उत्तराखंड के दूर दराज गांवों के छात्रों को फ्री में कॉम्पटीशन की बुक मिल पाएगी।
वहीं देश समेत विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी भारतीय इतिहास समेत अन्य नॉवेल किताब पढ़ने को मिलेगी।
गिरिजांश ने आगे कहा कि स्ट्रीट लाइब्रेरी से कोई भी व्यक्ति किताब निकालकर पढ़ सकता है। लेकिन किताब लेकर जाने के लिए give and take का फॉर्मूला लागू होगा। सीधे शब्दों में कहे तो एक किताब रखकर एक किताब लेकर जाना।
हिमांशु बाजपेजी द्वारा किताब चोरी होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा समाज के लिए इससे अच्छी क्या बात हो सकती है कि किताब चोरी होकर पढ़ी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि किताब की चोरी चोरी नहीं कहलाती है।
गोरखपुर में स्ट्रीट लाइब्रेरी शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने शहर में वह एक जगह तलाश रहे हैं, जहाँ स्ट्रीट लाइब्रेरी शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये तलाश समाप्त होगा और शहर में स्ट्रीट लाइब्रेरी होगी।
हिमांशु बाजपेजी द्वारा पहाड़ों पर पर्यटकों को क्या ध्यान रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश को सबसे पहले इंदौर के लोगों से सीखना चाहिए कि अपने शहर को कैसे स्वच्छ रखे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पहाड़ों पर सफ़र के दौरान प्लास्टिक समेत अन्य कचरों को डस्टबिन में डालना चाहिए। जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुँचे।