नौतनवा क्वारंटाइन सेंटर में नेपाली नागरिक की मौत, मौके पर पहुंचे नेपाल के अधिकारी

400

नौतनवा। कोरोना संक्रमण के दौरान स्थानीय कस्बे में स्थित राजीव गांधी डिग्री कालेज में क्वारंटाइन किये गए 139 नेपाली श्रमिकों मे शनिवार को एक युवक की मौत हो गई हैं।

Advertisement

श्रमिक के मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक हलचलें तेज हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के साथ एसडीएम नौतनवां जसधीर सिंह सीओ राजू कुमार साव थानाध्यक्ष नौतनवां परमाशंकर यादव ने मौके टर पहुंच कर मामले की जानकारी लिए।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी डिग्री कालेज में क्वारंटाइन किये गए 139 नेपाली श्रमिकों मे एक की मृत्यु हो गई जो बीमार था।

जिसका शुक्रवार को जिला अस्पताल में ईलाज भी हुआ था।चिकित्सक राजू शर्मा ने बताया कि जिले पर ईलाज के दौरान पता चला कि मृतक युवक के पांव के साथ साथ अंडकोश मे भी सूजन था जिसके कारण यह काफी समय से बीमार चल रहा था।

मृतक युवक का नाम देव बहादुर उम्र 34 वर्ष निवासी नवलपुर जिला श्याजां बताया गया है। इस संबंध में एसडीएम नौतनवां जसधीर सिंह ने बताया कि 139 नागरिक दो दिनों में पैदल चलते हुए 18 और 19 मई को सोनौली बार्डर पर आये थे।