NEET के लिए आवेदन शुरू, इस बार क्या अलग होगा जानिए

523

मेडिकल में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 के लिए 1 नवंबर, 2018 से आवेदन शुरू हो गए हैं। NEET का एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को MBBS, BDS, BAMS, BNYS, BUMS, BSMS और BHMS जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। पहले ये टेस्ट सीबीएसई द्वारा आयोजित कराया जाता था, लेकिन अब इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया जाएगा।

यहां से करें आवेदनः

इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2018 रखी गई है। इसके बाद 15 अप्रैल, 2019 तक वेबसाइट पर NEET की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा की तारीख 5 मई, 2019 होगी। NEET Exam 2019 का रिजल्ट 8 जून, 2019 को आने की संभावना है। नीट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 3 घंटे की होती है, जिसे तीन सेक्शनों में बांटा गया है। ये सेक्शन हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। इस परीक्षा में कक्षा 11 और 12 का एनसीआरटी के स्टैंडर्ड सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।