एनडीआरएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, पौधारोपण के साथ प्रभातफेरी का आयोजन

339

गोरखपुर। शहीदों को याद करने के लिए 11वी वाहिनी के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर द्वारा स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि भारत सेवा मिशन के संचालक डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव जी रहे।

Advertisement

बताते चलें 11NDRF के सभी कार्मिक इस सप्ताह को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।

आज कार्यक्रम का शुभारंभ एनडीआरएफ कैंपस में डिप्टी कमांडेंट श्री पीएल शर्मा व डा. आशीष श्रीवास्तव जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया।

कैंपस में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अधिक से अधिक छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। 11वी वाहिनी एनडीआरएफ हमेशा पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्पर रहती है और वर्ष में कई बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस दौरान डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हमने पौधरोपण एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया हैं।