बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और महागठबंधन में काटें की टक्कर

425

पटना। 243 सीटों पर बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के आज परिणाम घोषित हो जाएंगे। बिहार में वोटों की काउंटिंग जारी है जिसमें एग्जिट पोल गलत साबित होते दिख रहा है।

Advertisement

तमाम एग्जिट पोल में जहां महागठबंधन को एक तरफा जीत की तरफ दिखाया जा रहा था तो अब वहीं काउंटिंग में चीजे एक दम उलट है।

ताजा रुझानों के अनुसार NDA और महागठबंधन में काटें की टक्कर जारी है। जिस तरीके से सीटें NDA के खाते में जा रही है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि जीत फिर से NDA की ही होगी।