Home न्यूज़ लॉकडाउन में यहां फ्री मिलेगी NCERT की किताबें, सरकार ने की व्यवस्था

लॉकडाउन में यहां फ्री मिलेगी NCERT की किताबें, सरकार ने की व्यवस्था

जानिए आपको कहां मिलेगी (NCERT books) एनसीईआरटी किताबें। आप जानते हैं कि लॉकडाउन बढ़ चुका है। स्कूल खुलने में अभी और देरी होगी। लेकिन जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों की नए क्लास की पढ़ाई शुरू होगी। ।

स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए एनसीईआरटी (NCERT) ने क्लास 1 से लेकर 12वीं तक की सभी किताबें ऑनलाइन अपलोड कर दी हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम के बच्चों के लिए दोनों भाषाओं में किताबें उपलब्ध हैं।

NCERT की किताबें डाउनलोड करने के लिए यहां भी डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है। आपको किताबें कहीं और ढूंढने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और आसानी से किताबें डाउनलोड कर लें।

क्लास 1 से 12 के लिए एनसीईआरटी की किताबें डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

https://drive.google.com/drive/u/0/mobile/folders/1fTRvhiriVwY-dP4m2uxQDi0AE_XD8vXK?_ga=2.5281011.1339969292.1586994225-1038456605.1584993001

Exit mobile version