नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने शिवरात्रि पर जलाभिषेक कर पेश की मिसाल

463

महराजगंज। महाशिवरात्रि का महान व पावन पर्व नौतनवा नगर में बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस शुभ दिन पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान नौतनवा स्थित मुक्तिधाम पर पहुचकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया और बेलपत्र, बेर व धतूरा चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisement

जलाभिषेक के बाद मुक्तिधाम के नवनिर्मित स्वागत द्वार का समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल के साथ लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया तथा भगावन भोले व माता पार्वती की मनमोहक झांकी सजाकर निरंकारी भगवान भोले व माता पार्वती से नगर व विश्व समुदाय की मानव जाति के लिए मंगलमय कामना किया।

इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि मुक्तिधाम आने वाले आगन्तुको के स्वागत के लिए स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है इस द्वार के बन जाने से मुक्तिधाम की रौनक में चार चाँद लग गया है।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,राजेश ब्वाएड,वृजेश मणि त्रिपाठी, किसमती देवी, गुड़डू अन्सारी, रोहित चौहान, अशोल कुमार, अनिल मद्धेशिया, प्रमोद पाठक, राजेन्द्र जाय., हरिवंश मणी त्रिपाठी, गोविन्द प्रसाद, इमरान अहमद,खुर्शेद आलम, रामनारायण गौतम, रामकरन यादव, मो0 शावी आदि लोग उपस्थित रहे।