Home न्यूज़ वर्षों से अटकी नहर परियोजना पूर्ण कराने की मुख्यमंत्री से माँग

वर्षों से अटकी नहर परियोजना पूर्ण कराने की मुख्यमंत्री से माँग

हाटाबाजार. गगहा क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सबल सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे दक्षिणांचल में वर्षों पूर्व प्रारम्भ व बाद में रोक दी गयी नहर-परियोजना को पूर्ण कराने की माँग की है।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को सस्ती व बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 10 वर्ष पूर्व गोला क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे स्थित बारानगर से निकलकर विकास खण्ड गोला, बड़हलगंज, गगहा, कौड़ीराम के कई गाँवों से होते हुए नयी नहरों की खुदाई का कार्य प्रारम्भ हुआ, जो आधा-अधूरा होकर वर्षों पूर्व बन्द भी हो गया। इससे किसानों के खेत का नुकसान तो हुआ ही, उन्हें सिंचाई सुविधा का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

नहर बन जाने से बहुत बड़े क्षेत्र में सिंचाई का सस्ता साधन किसानों को मिल जायेगा जो उनके लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने अनुरोध किया कि किसानों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए बन्द पडी नहर परियोजना को प्रारम्भ कराकर शीघ्र पूर्ण कराया जाय, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version