कोरोना की सबसे बुरी मार झेल रहे मुम्बई पर अब ‛निसर्ग’ तूफान का खतरा
गोरखपुर। पूरे देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र पर अब चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज तूफान मुम्बई से टकराएगा। तूफान की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घण्टा तक हो सकती है।तूफानी खतरे को देखते हुए मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में एमएमआरडीए ग्राउंड पर बना कोविड अस्पताल खाली करा दिया गया है। मंगलवार को यहां भर्ती 150 मरीजों को वर्ली कोरोना केयर सेंटर ले जाया गया।मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण ने खुले मैदान में तंबू डालकर कोविड ओपन अस्पताल बनाया था। वहीं, तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में एहतियातन 33 टीमों को तैनात किया है।एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान ने मंगलवार को कहा, गुजरात और महाराष्ट्र के पास 11 और 10 टीमें हैं। उन्हें अरब सागर के तटीय जिलों में तैनात किया गया है। प्रधान ने बताया, पंजाब से छह टीमों को एयरलिफ्ट करके गुजरात भेजा गया है।इसके साथ ही गुजरात में 17 और महाराष्ट्र में 16 टीमों को तैनात किया गया है। कुछ टीमें रिजर्व में हैं। हर टीम में 45 कर्मी होते हैं, जो अत्याधुनिक संचार तकनीक और अन्य उपकरणों से लैस होते हैं। प्रधान ने कहा, टीमों ने खतरे वाले इलाके से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की दो टीमें पालघर, तीन मुंबई, एक ठाणे, दो रायगढ़ और एक रत्नागिरी में तैनात की गई है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, बिजली और संचार व्यवस्था में बाधा न हो इसके लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। पालघर और रायगढ़ स्थित कैमिकल और न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं।