मुलायम सिंह की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

764

लखनऊ। समाजवादी पार्टी संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को तबियत आज अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेंदांता अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया है। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी उनकी कोलोनोस्कोपी की गई।अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व शिवपाल सिंह यादव मौजूद हैं। दोपहर अखिलेश यादव भी पहुंचे और उनका हालचाल लिया।डॉक्टरों का कहना है कि मुलायम अब पूरी तरह ठीक हैं। रात तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।बताया जा रहा है कि मुलायम बुधवार रात से बीमार हैं इसलिए उन्हें भर्ती करवाया गया है।मुलायम को पहले भी कई बार अस्पताल लाया जा चुका है और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

Advertisement