नेता जी, क्या पढ़ लिखकर युवा बस फॉर्म भरेगा या नौकरी भी मिलेगी?

610

मैं देश का युवा हूँ, वो युवा जिसकी बात सत्ता पाने के लिए नेता जी लोग हर चुनाव में करते हैं। बात बस बात.. असल में कहानी क्या है ये बस मैं जानता हूँ और मेरी तरह वो करोड़ों युवा जो हर दिन जीतोड़ कोशिश करते हैं एक नौकरी के लिए..

Advertisement

फॉर्म आते हैं भरे भी जाते हैं मगर सालों बीत जाते हैं पेपर कराने में, जब तक पेपर होता है तब तक चीजें ऐसी बदल जाती हैं कि छात्र टूट जाता है। पेपर होता भी है तो फिर युवाओं को डर ये सताता है कि परीक्षा परिणाम आएगा भी या नहीं..

क्योंकि हालात अब ये हो चले हैं कि परीक्षा कब कैसे रद्द हो जाये किसी को नहीं पता। 60 से 70 प्रतिशत युवाओं की मंच से बात करने वाले साहब भी करोरों रोजगार की बात किया करते थे मगर न जाने क्या हुआ कि पढा लिखा युवा जब नौकरी न मिलने पर पकौड़े बेच परिवार चलाने लगा तो साहब को ये भी एक रोजगार ही लगने लगा है।

आज देश के करोड़ों युवा पढ़ लिखकर रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। छोटे शहरों से पलायन कर लाखों युवा दिल्ली मुम्बई जैसे शहरों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। पढ़ाई की किसी और की मगर बेरोजगारी की मार ऐसी की काम कुछ भी कर रहे हैं।

मजबूरी ऐसी की करें तो करें क्या.. हाल तो सबसे ज्यादा उनका बेहाल है जिन्होंने पढ़ाई के लिए लाखों लगाए, इंजीनियरिंग, एमबीए जैसे बड़े बड़े कोर्सेज करने के बाद भी सालों से बेरोजगार हैं।

सरकारों को युवाओं के बारे में सोचना ही पड़ेगा न केवल मंच से बल्कि असल में भी। भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और सबसे ज्यादा बेरोजगारों की भी। सरकारों को चाहिए कि वो समय से परीक्षा कराए और सही से कराए जिससे समय से परिणाम आये और योग्य युवाओं को रोजगार मिल सके।