सांसद रवि किशन ने अपने पिता के पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,कहा परोपकारी पिता का पुत्र होने पर गर्व है

558

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को जौनपुर में अपने पिता श्याम नारायण शुक्ल की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर गर्व है।कई सम्मानित लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए रवि किशन गुरूवार को ही जौनपुर पहुँँच गए थे।शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

सांसद रवि किशन अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मै जो भी हूँ वो अपने पिता के दिए संस्कारो,सीखो और उनके बताये जीवन के मूलमन्त्रो को आत्मसात करके ही हूँ।

पिता जी ने ही मुझे देश भक्ति,परोपकार ,सामाजिकता,समरसता का पाठ पढ़ाया।पिता जी को अपनी मातृभूमि और मातृभाषा से विशेष लगाव था।वो हमेशा अपने आधार ,अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की बात करते थे।

सांसद रवि किशन ने कहा कि मुझे विपरीत परिस्थियों में
चट्टानों सी हिम्मत , सहारा ,हर दुःख हर दर्द में साथ अपने पिता का मिलता था ।मृत्यु अटल है, और जिंदगी बस एक ही बार है।

कुछ ऐसा कार्य करे जिससे की दूसरों को ख़ुशी मिले, अपने परिवार को समय दे, पैसा ही जिंदगी में महत्वपूर्ण नहीं, इंसान की कीमत करना सीखे, और यह सब तब महसूह होता है जब वो नहीं रहता।