सांसद रवि किशन ने किया नौका विहार पर भोजपुरी फिल्म ‛ठीक है’ का मुहूर्त

857

गोरखपुर। नौका विहार पर सांसद रवि किशन द्वारा भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त किया गया। निरहुआ और आम्रपाली दुबे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

Advertisement

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि निर्माता-निर्देशको की पहली पसंद गोरखपुर बनता जा रहा है।

यहाँ वर्तमान में कई फिल्मो और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है और आगामी दिनों में भी इनकी संख्या बढ़ेगी।

इससे यहाँ के लोकल कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा। फिल्मो की शूटिंग से तरह तरह के रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन का दायरा बढेगा। कला के क्षेत्र में गोरखपुर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा। गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों कलाकार भी इससे जुड़ेंगे।