सांसद रवि किशन ने आपातकाल स्थिति के लिए दमकल और बिजली विभाग को तैयार रहने को कहा

443

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवि किशन ने वर्तमान में बढ़ते तापमान और लूह , जर्जर पोल, ढीले तारों के कारण या अन्य किसी प्रकार से लापरवाही से किसानों के खेत में तैयार गेहूं की फसल का आगजनी की घटनाओं से बचाया जा सके। उसके लिए विशेष रूप से विद्युत विभाग से अनुरोध है कि वह कोई लापरवाही न बरतें। सांसद रवि किशन ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच पूरे देश में लाकडाउन होने के कारण आज अन्नदाता किसान अपने खेती किसानी के कार्य में पूरी तल्लीनता से नहीं लग पा रहे हैं ऐसे में बढ़ते तापमान खेतों में तैयार हो चुकी गेहूं की फसल और ऊपर से विद्युत की जर्जर तार के कारणों से छोटी सी लापरवाही के कारण आगजनी की घटनाएं सामने आई है।

Advertisement

विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग और साथ ही साथ जनसामान्य से निवेदन करूंगा ऐसी घटनाएं न हो इससे बचने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करें।

सांसद रवि किशन ने विशेष रूप से विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग को अपने तैयारी दुरुस्त रखने के साथ ही साथ जर्जर पोल और तार को भी दुरुस्त करने का आग्रह किया है। संसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भटहट क्षेत्र , पीपीगंज क्षेत्र में हुई आगजनी की घटनाओं से चिंता जनक है और पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाएगी।