बापू से मिलने पहुंचे सदर सांसद रवि किशन

481
ravi kishan
ravi kishan

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में चल रहे मोरारी बापू द्वारा रामकथा में शिरकत कर बापू का आशीर्वाद प्राप्त किया. रवि किशन ने बापू से आशीर्वाद लेते का फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

https://twitter.com/ravikishann/status/1181817647333335040/photo/1

आपको बता दें कि मोरारी बापू का कार्यक्रम बीते 5 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगा. चम्पा देवी पार्क में चल रहे रामकथा में हज़ारो लोग रोजाना बापू द्वारा कथा सुनने आ रहे हैं.
पार्क में कथा सुनने आये लोगों के लिए हर चीज का इंतजाम किया गया है. किसी को भी कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन और संस्था के लोग तत्पर हैं.