सनी देओल संग पार्लियामेंट में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लगायी हाजरी
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे जिसके बाद उन्होंने नव निर्वाचित सासंद सनी देओल के साथ पार्लियामेंट पहुंचे. रवि किशन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा कि:
“पार्लियामेंट का पहला दिन साथ में सनी पाजी और देश के सबसे बड़े और अद्भुत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी सामने और उनकी आवाज़ और फैंटास्टिक स्पीच एक सीख हम सब के लिए:”