सनी देओल संग पार्लियामेंट में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लगायी हाजरी

462
Advertisement

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे जिसके बाद उन्होंने नव निर्वाचित सासंद सनी देओल के साथ पार्लियामेंट पहुंचे. रवि किशन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा कि:

Advertisement

“पार्लियामेंट का पहला दिन साथ में सनी पाजी और देश के सबसे बड़े और अद्भुत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी सामने और उनकी आवाज़ और फैंटास्टिक स्पीच एक सीख हम सब के लिए:”

Advertisement

Advertisement

रवि किशन संसद पहुंच कर काफी उत्साहित दिख रहे थे सदन में पहुंच कर रवि किशन ने सनी देओल के साथ सेल्फी भी ली. आपको बता दें गोरखपुर लोकसभा सीट से रामभुआल निषाद को करीब साढ़े तीन लाख वोटों से रवि किशन ने शिकस्त दी है.

Advertisement

Advertisement