सुन्दर, स्वच्छ और विकसित बस्ती बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी सांसद हरीश द्विवेदी

357

बस्ती। सुन्दर, स्वच्छ और विकसित बस्ती बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी का इसमें सहयोग अपेक्षित है। उक्त विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गौरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा इन्डोर स्टेडियम तथा रेलवे स्टेशन पर सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होने कहा कि बस्ती शहर के लिए सीवर प्लांट का सर्वे पूरा हो गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के मैदान, ओपेन जिम, आरो प्लाण्ट बनवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेंगा। गाॅव में बन रहे पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता पर डीपीआरओ तथा संबंधित बीडीओ विशेष ध्यान दें। कमी पाये जाने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होने पीडब्लूडी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित पिछले तीन वर्षो की सड़को का विवरण तलब किया है। उन्होने कहा कि अगले दो महीनों में बरसात के कारण सड़को पर बने गड्डो को भरने का काम पूरा कर लें। उन्होने कहा कि मनरेगा में अभी भी मिट्टी का कार्य कराकर करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है। बीडीओ भविष्य में इसका आकलन करके कार्य योजना तैयार करेंगे।

उन्होने कहा कि विकास कार्यो के संचालन में जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी अधिकारी फील्ड में हो रहे कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधि को अवश्य उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिया है कि हर्रैया नगर पंचायत में आसरा आवास योजना में 28 अपात्र का चयन करने के दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होने बस्ती में सीवर सिस्टम तैयार होने में विलम्ब के लिए असंतोष व्यक्त किया तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि 15 अक्टॅबर तक इसका डिजाईन प्रस्तुत करें।

उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को फसल का क्षतिपूर्ति दिलाने का कृषि विभाग को निर्देश दिया। उन्होने भारतीय संचार निगम को निर्देश दिया कि फाईवर आप्टिकल तार बिछाने, वाईफाई देने तथा जिला मुख्यालय पर इन्टरनेट की बढ़िया सुविधा बहाल करें।

विधायक हर्रैया अजय सिंह ने श्रम विभाग में संचालित योजनाओं का मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए उनका अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। उन्होने कहा कि नारायनपुर में पशु अस्पलात तथा हर्रैया में 100 बेड का महिला चिकित्सालय पूर्ण हो गया है। इसको शीघ्र संचालित किया जाय। उन्होने जिला पंचायत के कार्यो की जाॅच कराने का भी अनुरोध किया। विधायक रवी सोनकर ने अवैध खनन के कारण मैरूण्ड हुए गाॅव का प्रकरण उठाया तथा कार्यवाही कराने का सुझाव दिया। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रूधौली में तहसील का आवासीय तथा थाना भवन निर्माण पूरा कराने का अपेक्षा किया।