जल्द ही एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर दिखेंगे अभिनेता प्रदीप आर पांडेय ‘चिंटू’

1384

भोजपुरी सिनेमा जगत की युवा सुपरस्टार, गायक एवं नायक प्रदीप आर पांडेय उर्फ चिंटू ने अब तक जितनी भी फिल्में की है वह सब कहीं ना कहीं लीक से हटकर बनी है। हाल ही में उनकी फिल्म विवाह में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए उन्हें सराहा गया है और अब उनकी आने वाली फिल्म “लैला मजनू” है जिसमें चिंटू और अक्षरा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जिस की जमकर तारीफ हो रही है। चिंटू फिल्मों में हमेशा कुछ नया करने की सोच रखते हैं उनकी आने वाली फिल्म “लैला मजनू” का ट्रेलर दर्शकों को काफी भा रह है।

Advertisement

इस फिल्म के निर्माता और संगीतकार राजकुमार आर पांडेय हैं और निर्देशक महमूद आलम है। इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर आने वाले 29 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म से जुड़े लोगों का मानना है कि जिस तरह से फ़िल्म के ट्रेलर को लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है उसी तरह जब फ़िल्म पर्दे पर आएगी तो उसे भी उतना ही रेस्पांस मिलेगा।