Moto G6 Plus भारत में लॉन्च, 6GB रैम के साथ डबल कैमरा
Motorola ने आज यानी 10 सितंबर को भारत में अपना लेटेस्ट डिवाइस Moto G6 Plus लॉन्च कर दिया है। फोन को ब्राजील में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन की कीमत 22,499 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने Amazon से हाथ मिलाया है। डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग जैसी कई खूबियां हैं।
पहली सेल में खरीदने पर ग्राहकों नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। ड्यूल सिम मोटो जी6 प्लस में 1080 x 2160 पिक्सल वाली 5.9 इंच फुलएचडी+ आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में दोनों सिम एक साथ 4जी नेटवर्क पर काम करती हैं। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के फ्रंट में स्क्रीन के नीचे फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके नीचे ही मोटोरोला का लोगो है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। जी6 प्लस का डाइमेंशन 16.1×0.8×7.6 cm सेंटीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।