Home न्यूज़ देवरिया में मां और दो बेटियाँ कोरोना संक्रमित, जिले में 95 हुए...

देवरिया में मां और दो बेटियाँ कोरोना संक्रमित, जिले में 95 हुए मरीज़

देवरिया। जिले में सोमवार को आयी रिपोर्ट में मां और दो बेटियां कोरोना संक्रमित मिली हैं। ऐसे में अब जिले में पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 95 हो गई।

इसमें से 29 तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। तीनों को सेंट्रल एकेडमी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर से सटे पिड़रा गांव की महिला दो बेटियों के साथ मुंबई से 27 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर पहुंची। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस से घर पहुंची।

स्कूल में क्वारंटीन होनी की बजाए वह घर चली गई। 30 मई को सैंपल जांच के लिए भेेजा गया। सोमवार को मां और दोनों बेटियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। तीनों के संपर्क में रहने वाले परिवार व मोहल्ले वालों की स्वास्थ्य टीम जानकारी जुटा रही है।

बरहज के परसिया तिवारी गांव के 11 लोग दिल्ली से घर आ रहे थे। रास्ते में वाहन दुर्घटना हो गई। बहराइच में कोरोना का सैंपल लेने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। 30 मई की शाम को सभी घर पहुंचे। जिसमें एक युवक की रिपोर्ट 30 मई की देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सीएमओ कार्यालय से पहुंची टीम 31 मई को युवक को कोविड-19 अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया। परिवार के 11 लोग संपर्क में रहे हैं।

इनका भी सैंपल जांच के लिए भेेजा गया है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि तीन कोरोना संक्रमित और मिले हैं।

इनको कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। जिसमें 29 ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version