लॉकडाउन के दूसरे फेज में आपसी सहयोग और संयम बनाने की सबसे ज्यादा जरूरत: आदिल अमीन

401

गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गरीबों की हर वक्त मदद करने को तैयार लोगों में अपनी खास पहचान रखने वाले आदिल अमीन ने कहा कि इस वक्त जब देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है तब हम सबको संयम और धैर्य रखने की आवश्यकता है।

आदिल अमीन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के देशव्यापी लाक डाउन का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले देश को संबोधित करते हुए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉक डाउन होने की वजह से जो लोगों को हो रही परेशानियों है। मुझे उसका एहसास है यानी 3 मई तक हम सभी को हर देशवासी को लॉक डाउन में ही रहना होगा।

Advertisement

इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम सब करते आ रहे हैं । प्रधानमंत्री ने यह भी बताया आज विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है आप उससे भलीभांति परिचित हैं।

अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए हैं। आप इसके साथ भागी भी रहे हैं और साक्षी भी रहे। ईश्वर से कामना करता हूं कि अति शीघ्र हमारा देश पुनः अपनी पुरानी स्थिति में लौट आए।