सांसद रवि किशन द्वारा जारी वेबसाइट पर 58 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन
गोरखपुर। देश के विभिन्न जगहों पर फंसे हुए प्रवासी घर आने के लिए अलग-अलग प्रयास करते हुए दिख रहे हैं इसी के मद्देनजर देश के बाहर फंसे हुए प्रवासियों ने सदर सांसद रवि किशन द्वारा जारी किए गए वेबसाइट के माध्यम से घर जाने की गुहार लगाई थी गौरतलब है कि उनकी वेबसाइट पर 58000 से ज्यादा पर प्रवासियों ने आवेदन किया था इसके बाद सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर श्रमिकों को घर पहुंचाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया और श्रमिकों को घर भेजने के लिए 7 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया।
इसी के मद्देनजर आज यह सातों ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी साबरमती से चलने वाली ट्रेन सुबह 7:20 पर सरहिंद से चलने वाली ट्रेन सुबह 9:30 पर और सूरत से चलने वाली ट्रेन दोपहर 12:00 बजे वलसाड से चलने वाली ट्रेन दोपहर 12:20 पर भावनगर और से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3:00 बजे और बड़ोदरा से चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सांम 4:30 पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी।
सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए सांसद रवि किशन ने कहा श्रमिकों का घर पहुंचना आवश्यक है परंतु पूरी सुरक्षा और सुरक्षित घर पहुंचने के साथ अति आवश्यक है जिसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है श्रमिकों को कहीं कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके लिए सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचने वाले श्रमिकों और मजदूरों को हार्दिक बधाई भी दिया।