Home न्यूज़ गोरखपुर में एक दिन में मिले 500 से अधिक कोरोना संक्रमित, हालात...

गोरखपुर में एक दिन में मिले 500 से अधिक कोरोना संक्रमित, हालात हो रहे खराब

गोरखपुर में इस साल के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए आज 522 कोरोना पाज़िटिव मिले हैं। इससे प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण नहीं रुक रहा है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर विशेषज्ञों के लिए अबूझ पहेली बनती जा रही है। लक्षण के बाद भी लोग एंटीजन किट और आरटीपीसीआर की जांच में पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं जबकि बिना लक्षण वाले लोग दोनों जांच में पॉजिटिव निकले रहे हैं।

यही वजह है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने कोविड सस्पेक्टेड वार्ड बना दिया है। इसमें करीब 40 से अधिक मरीज हैं जिनका कोविड की तर्ज पर इलाज चल रहा है।

Exit mobile version