मानसून हुआ एक्टिव, शहरों में लोग घरों में कैद तो किसानों की खिले चेहरे
गोरखपुर। पुर्वांचल में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। कल रात से ही गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर समेत पूरे पुर्वांचल में ही लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी आयी है वहीं शहर में लोग जलभराव की वजह से घरों में कैद हो गए हैं।
किसान मानसून के एक्टिव होने के बाद धान की रोपाई में जुट गया है। लॉक डाउन की वजह से बाहर से लौटे ज़्यादातर श्रमिक गांवों में ही है इस वजह से खेती के कामों में इस बार ज्यादा आसानी है।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 4 से 5 दिनों तक रुक रुक कर बारिश की आशंका जताई है। प्रशासन ने भी अपनी तरफ से मानसून की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। शहरों में जलभराव से बचने के लिए जगह जगह पंप लगाए जाने की तैयारी है। वहीं किसानों को समय से खाद बीज आदि उपलब्ध कराए जाने की भी बात प्रशासन ने कही है।